Call Now+91-9313993044

Call Now+91-9359804428

Our LocationC-218, A D A nikat petha nagari,kalindi vihar agra -282006.

2020-01-26

Celebrating Republic Day

दृष्टि हीनों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस। कालिंदी विहार स्थित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय राधास्वामी दृष्टि बधितार्थ संस्थान के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया |

इस समारोह की मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा बेलनगंज शाखा की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती रुबिया खान विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ रोड शाखा प्रबन्धक प्रवीन कुमार अतिथि समाज सेवी आशुतोष कुमार ,रामावतार यादव जी , अमित पाठक रवि कुमार, दीप गुप्ता राकेश गुप्ता , देवेन्द्र कुमार , जगवीर सिंह, मोनिका मनोचा, अंकित कुमार,रिंकू गुप्ता,उमाशंकर पोरवाल जौनी मनोचा आदि उपस्थित रहे, दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा, देश भक्ति गीत, रंगारंग कार्यक्रम किए गए जिसे देख अतिथिगण जनौं ने बच्चों की सहरनाह की बैंक ऑफ बड़ौदा बेलनगंज शाखा द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर सवप्रेम भैंट किया। बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ रोड शाखा द्वारा 6 पंखे सवप्रेम भैंट किए गए। तथा समाज सेवियों द्वारा बच्चों को फल, मिठाई, वस्त्र देने उपयोग बस्तुएं भेट की गई संस्थान की ओर से सचिव स्वामी प्रताप सिंह बघेल, उपाध्यक्ष बौबी पोरवाल उपस्थित रहे विद्यालय परिवार की ओर से विवेक सोलंकी, रामप्रसाद, प्रभु दयाल, गणेश और ताज मोहम्मद मोनाली आदि मौजूद रहे।