Call Now+91-9313993044

Call Now+91-9359804428

Our LocationC-218, A D A nikat petha nagari,kalindi vihar agra -282006.

2020-02-14

मात्र पित पूजन दिवस

आज दिनांक 14/02/2020 दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन व आगरा ब्लाइंड स्कूल कालिंदी विहार आगरा पर पांचवा "मात्र पित पूजन दिवस" मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार पार्टी उत्तर प्रदेश ने मां सरस्वती को माल्या अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की विशिष्ट अतिथि श्री दीपक कालरा जी अध्यक्ष दिल से फाउंडेशन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार कवि राजेंद्र मिलन द्वारा मनभावन कविताओं, पहेलियों के साथ किया गया कवित्री श्रीमती रमा वर्मा जी द्वारा कविता पढ़कर बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी कवि सर्वज्ञ शेखर गुप्ता द्वारा कविता पाठ करो बच्चों का मार्गदर्शन किया गया एवं कवित्री रंजना गौड़ ने दोहा शैली में कविताएं कर बच्चों को ज्ञानवर्धन किया। आगरा शहर के सम्मानित श्रीमान विजय शंकर चतुर्वेदी जी को साल माला पहनाकर संगठन के प्रदेश महासचिव राकेश गुप्ता ने सम्मानित किया बुजुर्ग श्री होंगी लाल गुप्ता, श्री मुरारी लाल गुप्ता, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, श्रीमती लुकमणी गुप्ता, श्री अतर सिंह यादव, श्री प्रमोद गिरी जी को शाल - माला पहनाकर सम्मानित किया स्वर्गीय रोशन लाल गुप्त जी की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री सर्वज्ञलाल गुप्ता को जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश कबीर (अध्यक्ष) आगरा ब्लाइंड स्कूल द्वारा की गई इस अवसर पर ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना देश भक्ति गीत एवं भजन गाकर सभी उपस्थिति गणों का मन मोह लिया। समाजसेवी दिनेश गुप्ता जी, श्री अरविंद गुप्ता, श्री राजकुमार दुवे, बॉबी पोरवाल (उपाध्यक्ष) आगरा ब्लाइंड स्कूल समाजसेवी श्रीमती पूनम गुप्ता एवं श्री स्वामी प्रताप सिंह बघेल (सचिव) आगरा ब्लाइंड स्कूल आगरा श्रीमुकेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र चेतना, प्रभु दयाल, कुमारी बृजेश आदि उपस्थित रहे।
समाजसेवी सविता कालरा द्वारा बच्चों को स्नेक्स भैंट किया गया समाजसेवी श्री अरविंद गुप्ता निवासी ट्रांस यमुना द्वारा सभी बच्चों को पेठा भैंट किया। समाजसेवी श्री आशीष यादव जी फतेहाबाद गैस एजेंसी मालिक द्वारा बच्चों को राजस्थान के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर रुदावल का प्रसाद वितरण किया गया। दीक्षा गारमेंट ट्रांस यमुना कॉलोनी आगरा द्वारा बच्चों के लिए राशन उपलब्ध कराया गया
एलआईसी कानपुर के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा आज संस्था का भौतिक निरीक्षण किया गया और कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी कर जल्द ही संस्था को मदद करते रहने का आश्वासन दिया गया तथा बच्चों को फलाहार कराया गया।